यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

वास्तव में मूत्र रोगी होकर यौन रोग जैसे लक्षण क्यूूं, दवा

 

वास्तव में मूत्र रोगी होकर यौन रोग जैसे लक्षण क्यूं , दवा

*यह लेख पढ़ना आपको असहज लग सकता है लेकिन आंखें खोलना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें*❗❗

*कहीं आप वास्तव में मूत्र रोगी होकर यौन रोग जैसे लक्षणों के कारण यौन रोगों की दवाएं तो नही खा रहे❓❓*

*भारी-भरकम विज्ञापन या स्वयंभू चिकित्सकों के आकर्षण में कई बार आप अँग्रेजी साल्ट मिली तथाकथित दवायें तक खा रहे होते हैं जो बहुत घातक सिद्ध होता है❗❗*


❣ *ऐसा बहुत देखने को मिलता है कि कुछ मूत्र रोगों या विशेष यौनिक स्थितियों/ कारणों में चिकित्सक द्वारा आपके मूत्र रोग या अन्य किसी रोग को यौन रोग की तरह प्रदर्शित कर गैर-जरूरी दवाएं खिलाई जाती हैं व गैर-जरूरी खर्च वसूला जाता है।*


❣ *मुख्यतः 13 प्रकार के ऐसे मूत्र रोग हैं जिनके लक्षण यौन रोगों जैसे हो सकते हैं व इनका इलाज मूत्र रोगों के अंतर्गत हो तो ही उत्तम लाभ मिलता है, बहुत बार जानबूझकर या सटीक ज्ञान न होने के कारण कुछ चिकित्सकों द्वारा ऐसे मूत्र रोगों का इलाज केवल यौन रोगों के अंतर्गत किया जाता रहता है जिस कारण से वाकई में न ही यह मूत्र रोग ठीक होता है और न ही यौन रोगों जैसे लक्षण।।*


❣ *मर्यादित व विज्ञान आधारित चिकित्सा शैली के अंतर्गत हम हमेशा कोशिश करते आये हैं कि मुख्यतः जटिल से जटिल मूत्र रोगों के विभिन्न पहलुओं से जन-मानस को रु-ब-रु कराते रहें।यौन रोगों का संबंध अनेकों परिपेक्ष में मूत्र रोगों के साथ होता ही है जिस कारण से हर वर्ष हम सफलतापूर्वक ऐसे सैंकड़ों रोगियों का इलाज करते हैं जो चिकित्सक या स्वयं की अनभिज्ञता के कारण केवल यौन रोगों का इलाज/दवा खा रहे होते हैं व इसलिए लाभ नहीँ मिलता।।*

*यह भी समझना बहुत जरूरी है कि केवल दवा खाने और दक्ष चिकित्सक की देख रेख में इलाज कराने में बहुत बड़ा फ़र्क़ है।।*



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें