यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 16 जनवरी 2022

एसिडिटी (अम्ल पित्त ),उपचार

 

एसिडिटी (अम्ल पित्त ),

पेट रोग हैँ इसमें खाने के एक घंटे  बाद पेट मे भार महसूस होता हैँ कभी कभी पेट दर्द होता हैँ फिर छाती के बिच जलन महसूस होती हैँ और पेट का पाचक रस गले मे आ जाता हैँ और खट्टी उल्टी आती हैँ. और रोग अगर पुराना हो जाये तो पेट मे घाव हो जाते हैँ.. 


उपचार.. 


No 1..खाने के बाद आवला का पाउडर 5 ग्राम गर्म पानी से लीजिये प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी.. एक माह तक लीजिये.. 


No 2..मूली के साथ सक्कर खाने से एसिडिटी प्रॉब्लम ठीक होने लगती हैँ. 


No 3 पांच पीस छोटी इलाची हरे वाली + 5 ग्राम गुड दोनों को मिक्स करके चबा लीजिये ऊपर से गर्म पानी पीजिये ये उपाय सुबह खाली पेट कीजिए 40 दिन 

एसिडिटी हमेसा के लिए खत्म हो जाएगी.. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें